झांसी: जिले में भसनेह बांध में एक युवक का शव उतराता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना गुरसराय थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान ग्राम भसनेह निवासी मोहन पुत्र दयाराम अहिरवार उम्र 35 बर्ष के रूप में हुई है.
मृतक के भाई ने बताया कि एक दिन पहले मोहन एक दिन पहले खेत की रखवाली करने के लिए गया था. उसके बाद वहव वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. अगले दिन यानी शुक्रवार को जब मृतक का भाई खेतों पर गया तो उसे नदी में शव उतराता मिला.
आनन-फानन में शव मिलने की सूचना पर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही गुरसराय थानाध्यक्ष अरुण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शूरू कर दी. थानाध्यक्ष अरुण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- गाजीपुर में 80 लाख की हेरोइन के साथ दो महिला समेत तीन गिरफ्तार