झांसीः जिला पुलिस ने देवी-देवताओं को अपशब्द कहने पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्तियों में काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हो गया. सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो दोनों ने देवी-देवताओं को अपशब्द कहे और अभद्र टिप्पणी की. माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस दोनों को थाने ले गई और कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया.
दरअसल, झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के सदर बाजार में ऐतिहासिक बलदाऊ जी का मंदिर स्थापित है. यहां पूजा पाठ के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर समिति यहां काफी समय से दही हांडी का आयोजन भी करता है. इसमें झांसी के कोने-कोने से युवा टोलियां हिस्सा लेने आती हैं. सदर बाजार थाना प्रभारी अमीराम सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में उनको बलदाऊ जी मंदिर के पास दो लोगों के बीच झगड़ा की सूचना प्राप्त हुई.
थाना प्रभारी के अनुसार, मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो देखा सदर बाजार निवासी संजीव साहू (47) और दीपक साहू (53) जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ने को लेकर देवी-देवताओं को अपशब्द कह रहे थे, जिससे धार्मिक उन्माद की स्थिति पैदा होने की आशंका थी. क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए संजीव साहू और दीपक साहू को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान किया गया. इसके बाद उन्हें नगर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. वहां से मजिस्ट्रेट ने दोनों को जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी ने बताया की दोनों अभियुक्तों के बीच पिछले कई सालों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. इनमें से एक युवक जेल भी जाकर आया था. तभी से दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है. इससे आस-पास का माहौल खराब होता था और मोहल्ले के लोग भी परेशान रहते थे.
ये भी पढ़ेंः AIMPLB के संस्थापक सदस्य बोले, सीएम योगी के बयान पर उन्मादी हो सकते हैं लोग