झांसी : जिले में पति पर पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि अवैध संबंध के शक में युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आरोपी पति के भाई से अवैध संबंध की बात सामने आ रही है.
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या कर दी. मृतका का नाम नीतू माटे (35) है. दोनों की शादी को करीब 9 साल पहले हुई थी. महिला अपने पति और बच्चों के साथ ससुराल में अपनी सास के साथ रहती थी. पुलिस के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाली जेठानी ने बताया कि आरोपी आए दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था और कोई भी काम नहीं करता था. इसी बात पर हुए पिछले दिनों झगड़े के चलते वह अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. पिछले 15 दिन से महिला अपने मायके में थी. पति ने पत्नी को फोन पर माफी मांगी और उसको घर वापस आने के लिए कहा. पति की बात पर भरोसा करते हुए महिला को उसका भाई बुधवार को ससुराल छोड़ गया था.
महिला की देवरानी-जेठानी ने बताया कि नीतू के घर वापस आने के बाद उसने घर की साफ सफाई की और फिर बुधवार रात को सभी खाना खाकर सो गए. बिजली न आने के कारण सास बच्चों को अपने साथ लेकर छत पर सोने चली गई थी. महिला और उसका पति कमरे में सोए हुए थे. देर रात करीब 1:30 बजे दोनों के बीच झगड़ा होने की आवाज सुनाई देने लगी. कोई देखने इसलिए नहीं गया की पति पत्नी के बीच की बात है. अभी झगड़ा शांत हो जायेगा, लेकिन झगड़ा बढ़ गया. आरोप है कि युवक महिला को मारने पीटने लगा, जिस पर नीतू ने पति को धक्का दे दिया और वह नशे में होने के कारण जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद वह कुल्हाड़ी लेकर आया और गर्दन पर ताबड़ताेड़ वार करके उसकी हत्या कर दी. सास के चिल्लाने और बच्चों की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र गए और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने पति को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि बीती रात सीपरी बाजार में पति ने नीतू की हत्या कर दी है. किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. मृतका की मां की तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है. चार लोग मामले में आरोपित है. जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया कारण पता चला है कि मृतका का उसके पति के भाई से अवैध संबंध थे, जिसको लेकर दोनों में झगड़ा होता था. आरोपी पति को गिरफ्तार भी किया गया है.