ETV Bharat / state

दलित आदिवासी किशोरी की हत्या: पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर कुचला, रेप की आशंका - दलित आदिवासी किशोरी हत्या

झांसी में एक दलित आदिवासी किशोरी का नग्न अवस्था में शव मिला है. पुलिस अधिकारी किशोरी की हत्या (Dalit Tribal Girl Murder) के बाद रेप की आशंका जता रहे हैं. लेकिन, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 4:09 PM IST

दलित आदिवासी किशोरी की हत्या के संबंध में मीडिया को बताते एसएसपी

झांसी: बबीना थाना क्षेत्र में नग्न अवस्था में पत्थर से कुचला हुआ दलित आदिवासी किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. किशोरी गुरुवार को अपनी सहेली के साथ घर से निकली थी. प्रथम दृष्टया किशोरी के साथ रेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया है. बाद में पहचान छिपाने के लिए पत्थर से कुचलकर शव को फैंका गया. पुलिस को शव के पास से एक युवक की फोटो के अलावा कई अहम सुराग मिले हैं. जोकि रेप के बाद हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच-पड़ताल कर रही है.

बबीना थाना क्षेत्र में क्षेत्रवासियों ने एक किशोरी का शव घर से कुछ ही दूरी पर रक्त रंजित नग्न अवस्था में पड़ा देखा. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान बबीना की ही आदिवासी दलित बस्ती की निवासी 16 वर्षीय किशोरी के रूप में की. सूचना पर पहुंचे किशोरी के भाई ने बताया कि उसकी बहन गुरुवार शाम को अपनी सहेली के साथ घर से निकली थी और उसके बाद घर नहीं लौटी. जबकि, सहेली घर पर मौजूद है. रात भर सभी जगह तलाश करने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना देने से पहले ही बहन की लाश मिलने की जानकारी पड़ोसियों ने दी. परिजनों के अनुसार, किशोरी के साथ गलत काम कर हत्या की गई है.

शव के पास से पुलिस को एक युवक की फोटो मिली है. किशोरी का दुपट्टा शव से काफी दूरी पर पड़ा हुआ था. वहीं, सूचना पर पहुंचे एसएसपी राजेश एस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मृतिका के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई है. फॉरेंसिक टीम को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं. जोकि दुष्कर्म के बाद हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. लेकिन, रेप की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही होगी. घटना के खुलासे के लिए टीम बना दी गई है.

यह भी पढ़ें: छोटे भाई ने खेत में की खुदकुशी, सदमे में बड़े भाई ने रेलवे स्टेशन पर जान दी, मंझले ने भी आत्महत्या की कोशिश की

यह भी पढ़ें: मेरठ में दंपती से लूट फर्जी निकली: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही कराई पति की हत्या; 6 महीने पहले हुई थी शादी

दलित आदिवासी किशोरी की हत्या के संबंध में मीडिया को बताते एसएसपी

झांसी: बबीना थाना क्षेत्र में नग्न अवस्था में पत्थर से कुचला हुआ दलित आदिवासी किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. किशोरी गुरुवार को अपनी सहेली के साथ घर से निकली थी. प्रथम दृष्टया किशोरी के साथ रेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया है. बाद में पहचान छिपाने के लिए पत्थर से कुचलकर शव को फैंका गया. पुलिस को शव के पास से एक युवक की फोटो के अलावा कई अहम सुराग मिले हैं. जोकि रेप के बाद हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच-पड़ताल कर रही है.

बबीना थाना क्षेत्र में क्षेत्रवासियों ने एक किशोरी का शव घर से कुछ ही दूरी पर रक्त रंजित नग्न अवस्था में पड़ा देखा. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान बबीना की ही आदिवासी दलित बस्ती की निवासी 16 वर्षीय किशोरी के रूप में की. सूचना पर पहुंचे किशोरी के भाई ने बताया कि उसकी बहन गुरुवार शाम को अपनी सहेली के साथ घर से निकली थी और उसके बाद घर नहीं लौटी. जबकि, सहेली घर पर मौजूद है. रात भर सभी जगह तलाश करने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना देने से पहले ही बहन की लाश मिलने की जानकारी पड़ोसियों ने दी. परिजनों के अनुसार, किशोरी के साथ गलत काम कर हत्या की गई है.

शव के पास से पुलिस को एक युवक की फोटो मिली है. किशोरी का दुपट्टा शव से काफी दूरी पर पड़ा हुआ था. वहीं, सूचना पर पहुंचे एसएसपी राजेश एस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मृतिका के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई है. फॉरेंसिक टीम को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं. जोकि दुष्कर्म के बाद हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. लेकिन, रेप की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही होगी. घटना के खुलासे के लिए टीम बना दी गई है.

यह भी पढ़ें: छोटे भाई ने खेत में की खुदकुशी, सदमे में बड़े भाई ने रेलवे स्टेशन पर जान दी, मंझले ने भी आत्महत्या की कोशिश की

यह भी पढ़ें: मेरठ में दंपती से लूट फर्जी निकली: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही कराई पति की हत्या; 6 महीने पहले हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.