झांसीः नवाबाद थाना क्षेत्र में बस स्टैंड पर जेब काटने की घटना के बाद शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सिपाही ने दोनों पक्षों की पिटाई करने के बाद गाली देकर दोनों को मौके से भगा दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अफसरों ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
सिपाही ने नहीं की कोई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के पास एक युवक की जेब कट गई. कुछ देर बाद उसने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी. पीड़ित के मुताबिक मौके पर पहुंचे सिपाही ने आरोपी को पकड़ने की बजाय उसे थप्पड़ मारा और गाली दी. इसके बाद भगा दिया और कोई कार्रवाई नहीं की.
जांच के बाद कार्रवाई का दावा
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लोग लड़ रहे हैं. एक वर्दीधारी व्यक्ति दोनों को अलग करता दिख रहा है. शिकायत में कहा गया है कि एक व्यक्ति की जेब कटने की घटना हुई है. मामले की जांच कराकर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.