झांसी: कृषि विधेयक के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कचहरी चौराहे से जूलुस लेकर मंडी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को रास्ते में ही रोक लिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि किसानों के लिए काला कानून सरकार ने बनाया है. इसके तहत किसान अपनी फसलों को बेचने पर मजबूर हो जाएगा. सरकार को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को भी विधेयक में लाना चाहिए था. गरीब किसान को मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था, जो अब नहीं मिलेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सरकार ने जिस तरह नोटबंदी, जाएसटी और कोरोना से देश को तबाह किया है, उसी तहर से इस विधेयक से पूरे देश को मारना चाहती है. सरकार किसानों को अडानी की गोद में बैठाना चाहती है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि केंद्र सरकार देश ही हर एक चींज को बेचना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब सरकार अपने ही सहयोगी दल के मंत्री हरसिमरत कौर को विश्वास में नहीं ले सकी तो देश के किसानों को धोखा नहीं दे सकती है.