झांसी: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झांसी में अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ठेलों पर बाइक और स्कूटी रखकर जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे. इलाइट चौराहे से होते हुए प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुँचे. कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोत्तरी को वापस लेने की मांग सरकार से की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन-
- झांसी में अनोखे अंदाज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
- कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ठेलों पर बाइक और स्कूटी रखकर जुलूस निकाला
- इलाइट चौराहे से होते हुए प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुँचे.
- कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोत्तरी को वापस लेने की मांग सरकार से की है.
- प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व अन्य नेता मौजूद रहे.
केंद्र सरकार नौकरियों को खाने और पेट्रोल-डीजल पीने का काम कर रही है. चुनाव के पहले वैट में कमी की गई और बाद में बेतहाशा बढोत्तरी कर दी गई. उत्तर प्रदेश में हर रोज 20 से 25 हत्याएं हो रही है. वहीं पेट्रोल के दामों में 4 रुपये 5रुपये की वृद्धि की है . सरकार सिर्फ अम्बानी और अडाणी को फायदा पहुँचाने के मकसद से काम कर रही है.
- प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री