झांसीः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर शुक्रवार को पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों ने झांसी में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये. जिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, NSUI और पार्टी के अन्य प्रकोष्ठों से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर कार्यक्रमों के साथ खाद्य सामग्री भी वितरित की.
जरुरतमंदों को दिया गया राशन
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, यूथ कांग्रेस के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष राहुल राय और एनएसयूआई के बुन्देलखण्ड उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप ने सीपरी बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे रहने वाले परिवारों को राशन के पैकेट बांटे. साथ ही बच्च्चों को किताबें और पेंसिल भी दी गईं. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर पहुंचकर जरूरतमन्दों की मदद की.
एनएसयूआई के बुन्देलखण्ड उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का जन्मदिन कांग्रेस और एनएसयूआई असहाय और गरीब लोगों के बीच मना रही है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का यह सिद्धांत रहा है कि हमेशा असहाय तबके तक मदद पहुंचनी चाहिए. हमने सीपरी बाजार में पुल के नीचे रहने वाले असहाय परिवारों मदद करने की कोशिश की है.
50 साल के हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी शुक्रवार 50 साल के हो गए और कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश में अपने नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. राहुल गांधी का राजनैतिक जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा.