ETV Bharat / state

'गाय बचाओ, किसान बचाओ' यात्रा से पहले कांग्रेस नेता लिए हिरासत में - गाय बचाओ किसान बचाओ यात्रा

कांग्रेस पार्टी इस समय 'गाय बचाओ, किसान बचाओ' यात्रा निकाल रही है. झांसी में रविवार को गाय की अस्थिकलश के साथ पदयात्रा शुरू करने से पहले ही कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

कांग्रेस नेता हिरासत में
कांग्रेस नेता हिरासत में
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 8:51 PM IST

झांसीः कांग्रेस पार्टी की 'गाय बचाओ, किसान बचाओ' यात्रा शुरू होने से पहले झांसी में रविवार को पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. रविवार को झांसी के बड़ागांव में गांधी चौक से कांग्रेस पार्टी की 'गाय बचाओ किसान बचाओ' पदयात्रा की शुरुआत होनी थी. पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे.

कई नेता पहले से ही हैं नजरबंद
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार, प्रदेश महासचिव राहुल राय, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप सहित अन्य नेता मौके पर पहुंच गए. वहां पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस इन सभी को लाइन ले आई. इससे पहले झांसी शहर के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया और आन्दोलन स्थल तक नहीं पहुंचने दिया.

कांग्रेस जारी रखेगी पदयात्रा
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने कहा कि गाय माता की अस्थियों को लेकर हमने पदयात्रा की शुरुआत की है. पूरे उत्तर प्रदेश में गाय और किसान की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. गाय और किसान को बचाने के लिए हम पदयात्रा कर रहे हैं. योगी सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण हमें गिरफ्तार किया गया है. हम डरने वाले नहीं हैं. पूरे बुन्देलखण्ड में 'गाय बचाओ किसान-बचाओ यात्रा' करेंगे. पूरे प्रदेश की गोशालाओं में गाय भूख-प्यास और ठंड से मर रही हैं. उनकी जान बचाने के लिए इस सरकार के पास धन नही हैं.

झांसीः कांग्रेस पार्टी की 'गाय बचाओ, किसान बचाओ' यात्रा शुरू होने से पहले झांसी में रविवार को पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. रविवार को झांसी के बड़ागांव में गांधी चौक से कांग्रेस पार्टी की 'गाय बचाओ किसान बचाओ' पदयात्रा की शुरुआत होनी थी. पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे.

कई नेता पहले से ही हैं नजरबंद
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार, प्रदेश महासचिव राहुल राय, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप सहित अन्य नेता मौके पर पहुंच गए. वहां पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस इन सभी को लाइन ले आई. इससे पहले झांसी शहर के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया और आन्दोलन स्थल तक नहीं पहुंचने दिया.

कांग्रेस जारी रखेगी पदयात्रा
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने कहा कि गाय माता की अस्थियों को लेकर हमने पदयात्रा की शुरुआत की है. पूरे उत्तर प्रदेश में गाय और किसान की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. गाय और किसान को बचाने के लिए हम पदयात्रा कर रहे हैं. योगी सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण हमें गिरफ्तार किया गया है. हम डरने वाले नहीं हैं. पूरे बुन्देलखण्ड में 'गाय बचाओ किसान-बचाओ यात्रा' करेंगे. पूरे प्रदेश की गोशालाओं में गाय भूख-प्यास और ठंड से मर रही हैं. उनकी जान बचाने के लिए इस सरकार के पास धन नही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.