झांसी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी अब से कुछ देर में झांसी पहुंचने वाली हैं. प्रियंका गांधी सिंधी तिराहे पर स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुचेंगी उसके बाद कांग्रेस-जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर वोट मांगेंगी. प्रियंका गांधी के आगमन से पहले कांग्रेस दफ्तर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो
- कांग्रेस कार्यालय के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
- यहां के एसपीजी ने कार्यालय को अपने घेरे में लिया हुआ है.
- सुरक्षा को देखते हुए और व्यस्त इलाका होने के कारण सिंधी तिराहा स्थित बाजार को बंद करा दिया गया है.
- पूरी गली में पुलिस और एसपीजी सुरक्षा के लिहाज से निगरानी कर रही है.
- प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर पार्टी पहले ही तैयारियों को अंतिम रूप दे चुकी है.
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार कांग्रेस पार्टी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रही हैं. इससे पहले राहुल गांधी लगभग दो साल पहले झांसी आये थे. अब प्रियंका गांधी यहां सियासी नब्ज को परखने और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में झांसी दौरे पर आ रही हैं.