झांसी: जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को नामांकन दाखिल किया. वार्ड नंबर-1 साकिन से राम सिंह अहिरवार, वार्ड नंबर-3 भरोसा से आरती देवी कोरी, वार्ड नंबर-4 सेमरी से संतोष कुशवाहा, वार्ड नंबर 6 बघेरा से राजपाल सिंह बुंदेला, वार्ड नंबर-9 रक्सा से रोहित सावला, वार्ड नंबर-13 सकरार से तारा रविंद्र बरार और वार्ड नंबर-14 बंगराधवा से विद्या देवी ने नामांकन किया.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में न तो सुविधा है और न ही संसाधन : दीक्षा सिंह
इन्होंने यहां से किया नामांकन
इनके अलावा वार्ड नंबर 15 देवरी सिंहपुरा से लोकेंद्र पाल सिंह यादव, वार्ड नंबर 17 स्यावरी से चांदनी खटीक, वार्ड नंबर 18 से ठाकुर दास अहिरवार, वार्ड नंबर 20 मारकुआं से नेहा संजीव निरंजन, वार्ड नंबर 22 ककरवई से विनीता देवी वीरेंद्र कुमार यादव, वार्ड नंबर 23 कुरेठा से जागेश्वर पाल, वार्ड नंबर 24 बिलाटी करके से कमला देवी अहिरवार ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन कराया.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव लड़ रहे हसनुराम राष्ट्रपति पद के लिए भी कर चुके हैं नामांकन
नामांकन के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीराम कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भगवानदास कोरी, जिला पर्यवेक्षक अलाली राम यादव, विधि सलाहकार राजेंद्र शर्मा, विपिन यादव की उपस्थिति रहे. इस मौके पर चांदनी खटीक ने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और जिला पंचायत सदस्य के लिए स्यावरी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया.