झांसी: जिले में बेसहारा, शारीरिक और आर्थिक रूप से अक्षम बुजुर्गों की मदद के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत सवेरा सीनियर सिटीजन सेल का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें हिस्सा लेने कानपुर जोन के एडीजी जय नारायण सिंह गुरुवार को झांसी पहुंचे.
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित सवेरा सेल के कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन किया गया और लॉकडाउन के दौरान और उससे पहले सेल द्वारा किये गए कार्यों की भी जानकारी दी गई. इस दौरान झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल व रेंज के तीनों जिलों के पुलिस कप्तान मौजूद रहे.
झांसी रेंज के डीआईजी ने दो साल पहले बुजुर्गों की देखभाल और उनसे पुलिस का जुड़ाव बनाने के मकसद से सवेरा सेल का गठन किया गया था. ऐसे बुजुर्ग जो परिवार में अकेले रहते हैं या जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है, उनसे सवेरा सेल सम्पर्क में रहता है. सभी थानों में चार पुलिसकर्मी इस सेल के सदस्य के रूप में नामित किये गए हैं, जो नियमित रूप से अपने क्षेत्र के बुजुर्गों के सम्पर्क में रहते हैं. सेल में कई संभ्रांत नागरिक भी जुड़े हैं, जो संस्था को आर्थिक मदद भी करते हैं.
एडीजी जय नारायण सिंह ने कहा कि सीनियर सिटीजन सवेरा सेल पिछले दो सालों से वृद्ध और कमजोर लोगों की सेवा में लगा हुआ है. इसमें 800 स्थायी सदस्य हैं. स्थानीय लोगों ने आर्थिक रूप से भी काफी सहयोग दिया है. यह संस्था इस तरह बनाई गई है कि अधिकारी आधारित न हो, लॉकडाउन के दौरान और कोरोना काल में सवेरा सेल महत्वपूर्ण काम कर रहा है.