झांसी: जिले में मण्डलायुक्त झांसी की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण की 19वीं बोर्ड बैठक शनिवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित की गई. बैठक में आवासीय योजना के अवशेष कार्यों के तहत कम्पाउंडवाॅल, बाउंड्रीवाॅल का निर्माण कार्य, भूखण्ड और पार्क में मिट्टी भराई का समतलीकरण, पार्को में लोहे के गेट और ग्रिल लगाने, जलापूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक और विद्युतीकरण सम्बन्धी सहित अन्य कार्यों को कराने के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया.
गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश
उरई विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने बैठक में कहा कि योजना के आंतरिक विकास सम्बन्धी कार्य पहले से ही प्रस्तावित होने चाहिए, जिससे बाद में अनावश्यक खुदाई आदि से बचा जा सके. क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
काम की धीमी गति पर असंतोष
बैठक में उरई विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए धीमी गति पर असंतोष जताया और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. सचिव द्वारा प्राधिकरण की आवासीय, व्यवसायिक योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया. इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण को अपनी आय बढ़ाने के लिए ऐसे स्थलों को चिह्नित करना होगा. जिन बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, ऐसे क्षेत्रों में जो पुराने मकान कोई व्यक्ति बेचना चाहता है, उसे खरीद कर काॅमर्शियल काम्प्लेक्स और पार्किंग प्लेस बनाने की योजना पर विचार करना होगा.
एस्टीमेट में देरी पर नाराजगी
आईटीआई उरई प्रतीक्षालय निर्माण कार्य और राठ बस स्टैण्ड यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य के लिए एस्टीमेट में देरी पर सहायक अभियंता से नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए. इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीध्र कराया जाए. मण्डलायुक्त ने उरई विकास प्राधिकरण सचिव को निर्देश दिए कि बोर्ड के नामित सदस्यों से आपसी संवाद बनाए रखें. सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र में सम्भावित विकास के दृष्टिगत विचारों को सम्मिलित किया जाए.