झांसी: बेतवा विहार में झांसी विकास प्राधिकरण की निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का प्राधिकरण के अध्यक्ष और झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान प्राधिकरण के वीसी सर्वेश कुमार दीक्षित व अन्य अफसर मौजूद रहे. कमिश्नर ने नींव की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए, जिससे भूकम्प या किसी अन्य स्थिति में किसी तरह की जनहानि न हो.
बेतवा विहार में टू बीएचके और थ्री बीएचके के आवास बनाए जा रहे हैं. दो हिस्सों में बनने वाला यह प्रोजेक्ट 23 करोड़ की लागत का है. निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस प्रोजेक्ट का टेंडर लगभग दो महीने पहले फाइनल हुआ था. दोनों हिस्से में 152 आवास बनने हैं, जिनमें से लगभग 65 आवास पहले से ही बिक चुके हैं. यह आवासीय परियोजना कानपुर के लिए जाने वाले हाईवे के निकट स्थित है.
कमिश्नर ने दी जानकारी
कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि इस आवासीय कॉलोनी में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. निर्माणाधीन भवन का फाउंडेशन मजबूत तैयार करने के निर्देश दिए हैं. भूकंप के झटके को सहन करने वाली तकनीकी का उपयोग होना चाहिए. बीम और पिलर एक दूसरे को लॉक करते हुए बनने चाहिए. इसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए. ऐसा न हो किसी गुणवत्ता में कमी के कारण बाद में कहीं पर कोई दोष आए और जनहानि हो. यह सहन करने योग्य बात नहीं होगी.