झांसी: जिले में सीएमओ डॉ. जीके निगम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित दवा कारोबारियों की बैठक में सीएमओ बिना मास्क लगाए पहुंचे.
कई अफसर बैठक में थे मौजूद
मेडिकल स्टोर पर सूखी खांसी, सांस लेने में दिक्कत और गम्भीर बुखार के लिए दवा लेने आ रहे मरीजों की सूची तैयार करने के लिए जिलाधिकारी ने दवा कारोबारियों और सीएमऔ की बैठक बुलाई. बैठक में सीडीओ निखिल टीकाराम फुण्डे सहित औषधि विभाग के अफसर भी मौजूद रहे.
बिना मास्क लगाए पहुंचे सीएमओ
बैठक में शामिल सभी दवा कारोबारी व अफसर मास्क लगाए दिखे, लेकिन सीएमओ डॉ. जीके निगम और एसडीएम संजीव मौर्य ने बैठक में मास्क लगाना अनिवार्य नहीं समझा. वे पूरे बैठक में बिना मास्क के ही रहे.
डीएम आंद्रा वामसी ने कहा कि सूखी खांसी, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के मरीजों की सूची तैयार करने के लिए दवा कारोबारियों को बुलाया गया था, जिससे किसी संदिग्ध के पहुंचने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए.