झांसीः जिले में स्थित क्राफ्ट मेला मैदान में नगर निगम और नगर निकाय चुनाव को संबोधित करने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचकर रानी लक्ष्मी बाई को नमन करते हुए चुनावी सभा शुरू की. झांसी नगर निकाय के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन जनसभा को संबोधित करते हुए मुखमंत्री ने योजनाओं को गिनाने के साथ-साथ सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा गरीब को छेड़ेंगे नही गुंडा माफिया अपराधी को छोड़ेंगे नहीं. वहीं, जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम और नगर निकाय के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाएं, वे विकास की कमी नहीं होने देंगे.
-
किसी गरीब और शरीफ को छेड़ना नहीं है, किसी गुंडे या अपराधी को सीना तान करके चलने भी नहीं देना है... pic.twitter.com/ThzuVpheRm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">किसी गरीब और शरीफ को छेड़ना नहीं है, किसी गुंडे या अपराधी को सीना तान करके चलने भी नहीं देना है... pic.twitter.com/ThzuVpheRm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 2, 2023किसी गरीब और शरीफ को छेड़ना नहीं है, किसी गुंडे या अपराधी को सीना तान करके चलने भी नहीं देना है... pic.twitter.com/ThzuVpheRm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 2, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड वीर और वीरांगनाओं की भूमि है. बुंदेलखंड आजादी के बाद जिस आस से बैठा था, लेकिन आजादी के बाद जिनके हाथ में सत्ता थी उन्होंने कभी इधर झांका नहीं. उनके गुर्गों ने विकास के संसाधनों पर डकैती डाली. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी है, जिन्होंने भाजपा की केंद्र में सरकार बनते ही विकास का विजन दिया और बुंदेलखंड डिफेंस कोरिडोर का शिलान्यास, भारत डायनामिक का बेहतरीन प्लांट लग रहा है. झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक के लिए 6 हजार करोड़ की घोषणा की और पैसा आवंटित हो गया, जिससे यहां का पलायन रुकेगा. यहां के युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बाहर से लोग यहां रोजगार के लिए आयेंगे.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने बुंदेलखंड के लिए... pic.twitter.com/LMhdTrwmoy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने बुंदेलखंड के लिए... pic.twitter.com/LMhdTrwmoy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 2, 2023आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने बुंदेलखंड के लिए... pic.twitter.com/LMhdTrwmoy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 2, 2023
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ हो गया. उन्होंने कानून व्यवस्था पर कहा कि अपराधी जेल में हैं, गरीबों के साथ अब कोई अन्याय करने वाला नहीं. उन्होंने मंच से कहा की गरीब को छेड़ेंगे नही अपराधी को छोड़ेंगे नहीं. भाजपा ने हर घर जल हर घर नल की योजना के तहत अगले तीन महीने में बुंदेलखंड के सातों जनपदों के घरों में RO का पानी पहुंचाया जाएगा. बुंदेलखंड को हरा भरा बनाकर देश का सर्वश्रेष्ठ बुंदेलखंड बनाकर पेश करेंगे. बुंदेलखंड के डकैत जेल जा चुके हैं, बाकी और जायेंगे और शरीफ को छेड़ना नही है, गुंडे अपराधियों को सीना तान कर नहीं चलने देना है. डबल इंजन की सरकार मजबूती से कार्य कर रही. हमने जो कहा करके दिखाया. हर गरीब को 54 लाख आवास दिलवाए, 2 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय दिए और अब होली दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर मिलेगा, जिससे हमारे घर की महिला को परेशानी सामना न करना पड़े.
सीएम योगी ने कहा कि 'यूपी में बिजली हर जगह पहुंचाई, जो भाई बहन और बुआ भतीजे की सरकार नहीं कर पाई. वह डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया हर गांव के घरों में फ्री बिजली पहुंचाई. सपा बसपा ने युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाए थे, हमने युवाओं को टैबलेट दिया है जो इंटरनेट से जुड़ कर देश विदेश को सेवा देगा. व्यापारी से रंगदारी, छेड़खानी अब नहीं होती. हमारी सिटी सेव सिटी बन गई'. उन्होंने कहा की स्मार्ट सिटी के रूप में पूर्व में रहे महापौर रामतीर्थ सिंहल के समय विकास का कार्य हुआ. कूड़ा-गंदगी अब नहीं दिखती. रानी के किले में हो रहे लाइट एंड साउंड के कार्यक्रम 1857 की याद दिलाता है. उन्होंने कहा की बिहारी लाल को शालीनता सज्जनता का इनाम मिला. उन्हे मऊरानीपुर विधान सभा में चुनाव में मौका नहीं मिला, लेकिन बिहारी की सालिनता सज्जनता को देख कर भाजपा ने झांसी नगर निगम से बिहारी लाल आर्य को महापौर का प्रयाशी बनाया है.
सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 'बिहारी लाल आर्य को भाजपा के कमल का बटन दबाकर महापौर बनाए और वह रामतीरथ से ज्यादा कार्य करके दिखाएंगे. आप बिहारी लाल को महापौर बनाए में आश्वाशन देता हूं. झांसी से विकास के लिए जो भी प्रस्ताव आयेंगे हम पैसा बिना सोचे जारी कर देंगे. सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम और नगर निकाय में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को कमल का बटन दबाकर विजय बनाएं. इसके बाद आपके क्षेत्र के विकास की कार्य की जिम्मेदारी हमारी. विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी.
पढ़ेंः रामपुर में भाजपा प्रत्याशी के लिए जयाप्रदा ने निकाला रोड शो, कहा-आजम खान बौखला गए हैं