झांसी: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी(chief secretary rajendra kumar tiwari) ने प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप की बैठक में मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे(bundelkhand expressway) के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. इस बैठक के दौरान झांसी एनआईसी में डीएम व यूपीडा के अफसर मौजूद रहे, जबकि अन्य जिलों के अफसर भी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 60 प्रतिशत कार्य पूरा
समीक्षा बैठक में बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे(bundelkhand expressway) का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. परियोजना के तहत यमुना, बेतवा एवं केन नदी पर पुलों का निर्माण तेज गति से चल रहा है. बैठक में बताया गया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में 4 आरओबी, 14 दीर्घ पुल, 6 टोल प्लाजा, 7 रैम्प प्लाजा, 268 लघु सेतु, 18 फ्लाईओवर्स और 214 अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है.
अफसरों के मुताबिक यह एक्सप्रेस-वे 4 लेन चौड़ा है और संरचनाएं 6 लेन चौड़ाई की बनाई जा रही है. एक्सप्रेस-वे में 3.75 मीटर चौड़ाई की सर्विस रोड भी बनाई जा रही है. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के लिए स्ट्रक्चर के साथ-साथ टोल प्लाजा निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है. बैठक में यह भी बताया गया कि आगामी फरवरी महीने में एक साइड और अप्रैल महीने में दोनों साइड यातायात के लिए खोल दिए जाएंगे.