झांसीः जिले में मकान के विवाद की शिकायत लेकर प्रेमनगर थाने पहुंची महिलाओं से बदसलूकी और धक्कामुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद दो दारोगा और तीन सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इन सभी के खिलाफ थाने में छेड़खानी और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच डीएसपी आभा सिंह कर रही हैं. घटना के मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर संदीप यादव को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई भी शुरू की गई है.
पीड़ित की तहरीर पर सब इंस्पेक्टर संदीप यादव, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सिपाही नवीन और दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया है. मकान के विवाद में शिकायत लेकर थाने पहुंची महिलाओं से बदसलूकी करने पर उनके साथ आये कुछ पुरुष वीडियो बना रहे थे. इस दौरान भड़के दारोगा ने महिला से बदसलूकी कर मोबाइल छीन लिया था और उसमें रिकार्ड किये गए वीडियो डिलीट कर दिये थे. महिला से बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- खाते से बगैर पैसे कटे एटीएम से ऐसे निकाल लेते थे रुपये, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
वायरल वीडियो का राज्य महिला आयोग की सदस्य ने भी संज्ञान लिया था. एसएसपी ने फौरन सब इंस्पेक्टर संदीप यादव को सस्पेंड कर दिया था. एसएसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि थाना प्रेमनगर में सब इंस्पेक्टर द्वारा युवती के साथ दुर्व्यहार किया गया. इसका तत्काल संज्ञान लेकर उसे निलंबित किया गया है और विभागीय जांच लेडी अफसर को सौंपी गई है. इसके साथ ही साथ युवती की तहरीर के आधार पर एफआईआर पंजीकृत की जा रही है. इसकी विवेचना भी लेडी अफसर ही कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें- देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ः दूसरे राज्यों से लड़कियां खरीदकर लाने वाले किन्नर समेत 3 गिरफ्तार