झांसी : स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे झांसी नगर निगम के अफसर जिले में नाले और नालियों तक का संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं. नगर आयुक्त के आदेश पर हुई जांच में सामने आया है कि चित्रा चौराहे पर नगर निगम के एक नाले को पाटकर उसके समानांतर एक नया नाला बना दिया गया है. इससे पुराने नाले का अस्तित्व खत्म हो गया है.
इसे भी पढ़ें- वीवंडर फाउंडेशन की सराहनीय पहल! फिर से घर-आंगन आने लगी है गौरैया
बिल्डर को नोटिस जारी
बिल्डर के खिलाफ हुई शिकायत में ये बात सामने आई है कि नगर निगम के नाले पर अतिक्रमण हुआ है. नगर निगम ने बिल्डर वीरेंद्र राय को नोटिस जारी कर निर्माणाधीन बिल्डिंग का नक्शा तलब किया है. इस बात की पड़ताल की जा रही है कि निर्माण की अनुमति किन परिस्थितियों में दी गई और नक्शा किस आधार पर पास किया गया.
इसे भी पढ़ें- मऊ का लाल खेलेगा आईपीएल, राजस्थान रॉयल्स में हुआ चयन
नगर आयुक्त ने दी जानकारी
नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर उप नगर आयुक्त और प्रवर्तन की टीम मौके पर गई थी. प्रारंभिक रूप से ये सामने आया है कि उस स्थान पर पूर्व में एक सरकारी नाला था, जिसे पाट देने और बगल में एक नया नाला बना देने की सूचना मिली है. सम्बंधित प्रतिष्ठान को नोटिस भेजा गया है कि जेडीए से पास नक्शा उपलब्ध करा दें. साथ ही यह बताएं कि किस अधिकार या आदेश से ये गतिविधि की गई है. नक्शा प्राप्त होने पर जेडीए और नगर निगम आवश्यक कार्रवाई करेगा.