ETV Bharat / state

झांसी: बस ड्राइवर की बेहोश होने से मौत, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - शताब्दी बस ड्राइवर की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी में रविवार को एक बस ड्राइवर की बेहोश होने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मृतक के संबंधितों से पूछताछ कर ही है.

shatabdi bus driver died in jhansi
फाइल फोटो.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 2:02 PM IST

झांसी: जिले के थाना मोंठ अंतर्गत एक ढाबे की घटना है. ढाबे पर चाय पीने के लिए एक निजी शताब्दी बस रुकी. इस दौरान बस ड्राइवर पेशाब करते समय बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसके अन्य साथी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मृतक के संबंधितों से पूछताछ कर रही है.


घटना थाना मोंठ अंतर्गत एक ढाबे की है. 40 वर्षीय प्रेम सिंह कोटा निवासी था. वह राधे ट्रैवल्स की स्लीपर शताब्दी बस पर ड्राइवर था. बस पर दो ड्राइवर और एक कंडक्टर तैनात थे. बीते दिन प्रेम सिंह कोटा से बस को लेकर मजदूरों को छोड़ने बिहार गया हुआ था. वापस लौटने पर वह बस में ही सो गया. इसके बाद बस को दूसरा ड्राइवर राजू शर्मा बस चलाने लगा. सोमवार को करीब 11 बजे बस मोंठ के एक होटल पर रुकी. बस कंडेक्टर ने बस में सो रहे प्रेम सिंह को चाय पीने के लिए जगाया. प्रेम सिंह उठा और बस से उतर कर पेशाब करने के किए चला गया. पेशाब करते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन उसके अन्य साथी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक निजी बस ड्राइवर की बेहोश होने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा, लेकिन संभावना है कि हृदयगति रुक जाने से मौत हुई हो.
-डॉ. सुमित मिसुरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,अधीक्षक

झांसी: जिले के थाना मोंठ अंतर्गत एक ढाबे की घटना है. ढाबे पर चाय पीने के लिए एक निजी शताब्दी बस रुकी. इस दौरान बस ड्राइवर पेशाब करते समय बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसके अन्य साथी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मृतक के संबंधितों से पूछताछ कर रही है.


घटना थाना मोंठ अंतर्गत एक ढाबे की है. 40 वर्षीय प्रेम सिंह कोटा निवासी था. वह राधे ट्रैवल्स की स्लीपर शताब्दी बस पर ड्राइवर था. बस पर दो ड्राइवर और एक कंडक्टर तैनात थे. बीते दिन प्रेम सिंह कोटा से बस को लेकर मजदूरों को छोड़ने बिहार गया हुआ था. वापस लौटने पर वह बस में ही सो गया. इसके बाद बस को दूसरा ड्राइवर राजू शर्मा बस चलाने लगा. सोमवार को करीब 11 बजे बस मोंठ के एक होटल पर रुकी. बस कंडेक्टर ने बस में सो रहे प्रेम सिंह को चाय पीने के लिए जगाया. प्रेम सिंह उठा और बस से उतर कर पेशाब करने के किए चला गया. पेशाब करते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन उसके अन्य साथी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक निजी बस ड्राइवर की बेहोश होने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा, लेकिन संभावना है कि हृदयगति रुक जाने से मौत हुई हो.
-डॉ. सुमित मिसुरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.