झांसी: पृथक बुंदेलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को झांसी के जिला जजी परिसर से संकल्प पत्र भरवाने के अभियान की शुरुआत की गई. बुंदेलखण्ड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने परिसर में मौजूद वकीलों और वादकारियों से संकल्प पत्र भरवाए और राज्य निर्माण के आंदोलन में सहयोग मांगा.
संकल्प पत्र में लोगों को यह शपथ दिलाई गई कि वह जाति, धर्म, सम्प्रदाय एवं राजनीति से ऊपर उठकर बुंदेलखण्ड राज्य निर्माण के पक्ष में कार्य करेंगे. संकल्प पत्र भरवाने का कार्य जिला जजी परिसर से शुरू किया गया. इसके बाद सीजेएम कंपाउंड और जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में संकल्प पत्र भरवाए गए.
निर्माण मोर्चा कार्यकर्ताओं के मुताबिक राज्य निर्माण की मांग को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है. अब जनप्रतिनिधियों से मांग की जाएगी कि वह पृथक बुंदेलखण्ड राज्य के समर्थन में प्रधानमंत्री को पत्र लिखें.