झांसी: जनपद के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखरी में एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को कुछ लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक किसी लड़की को गाली देने के बाद कुछ युवकों ने छोटू और उसके एक साथी की बुरी तरह पिटाई कर दी.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की. वीडियो में जिस युवक की पिटाई होती दिख रही है, उसका नाम छोटू बताया जा रहा है. छोटू के खिलाफ पुलिस ने लड़की से गाली गलौज करने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस ने छोटू के एक साथी शिवा के खिलाफ भी गाली गलौज का केस दर्ज किया है. मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
सीओ मोठ डॉ. प्रदीप कुमार के मुताबिक इस मामले में एक एनसीआर दर्ज कराई गयी है. जानवर चरा रही एक लड़की के साथ दो युवकों द्वारा गाली-गलौज का आरोप लगाया गया है. शिकायत के मुताबिक लड़की के साथ गाली गलौज करने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने दोनों युवकों की पिटाई कर दी. इस मामले की जांच की जा रही है. दूसरे पक्ष की ओर से यदि कोई तहरीर आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.