झांसी: एक ओर जहां लॉकडाउन में देश भर का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में हैं. वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां जिला महिला अस्पताल के निकट सड़क पर खून से भरी स्ट्रिप और सिरिंज पड़ी हुई दिखाई दी.
लैब से लाकर फेंकी गई
सोमवार शाम जब इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन के अफसरों तक पहुंची तो मामले की जांच के आदेश दिए गए. अभी तक किसी अस्पताल ने इस स्ट्रिप्स को लेकर जिम्मेदारी नहीं ली है. यह जांच की जा रही है कि किस लैब से यहां लाकर फेंकी गई हैं.
जान बूझकर फेंकी गई
इस पूरे मामले में डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि कुछ कर्मचारियों ने इसे जान बूझकर सड़क पर फेंका था और यह एकदम उचित नहीं है. इन कर्मचारियों को यहां से हटवाया जा रहा है और साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा रहा है.