झांसीः मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर झांसी में आयोजित जनसभा में विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर भाजपा नेताओं ने जमकर निशाना साधा. वहीं, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने स्वरचित कविता के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और खूब तालियां बटोरीं. मुक्त काशी मंच पर शनिवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने अपनी कविता के माध्यम से सरकार की हर योजना का जमकर बखान किया है. चाहे वह किसानों को दी गई एमएसपी की बात हो, एम्स अस्पताल, प्रधानमंत्री आवास योजना हो और चाहे बात हो कश्मीर की धारा 370 की.
सासंद ने मंच से कहा, "लोकतंत्र के महासमर में अब भारत को बारी है.सेवा करके खड़ा है मोदी, अब जनता की बारी है. "हमने देखा है चीन और पाक को भारत से घबराते, समय जागने का है, सो मत जाना हिंडोला. झांसी वासियों ने सबसे ज्यादा मनोज तिवारी की कविता "झांसी ने उमड़ के बोला, मेरा रंग दे बसंती चोला' को जमकर सराहा. वहीं, बुंदेलखंड की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि "सड़क भी बनेगी पुल भी बनेगा, होगा बम बम भोला, मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है. भगवा जब असर करेगा सोच नजारा क्या होगा'. मनोज तिवारी ने कविता के माध्यम से विपक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान मनोज तिवारी द्वारा गाए गए प्रसिद्ध गीत "रिंकिया के पापा" की फरमाइशें करते लोग दिखाई दिए. मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुत भारी बहुमत से जीत का दावा भी किया.
बता दें कि पिछली हुई सभाओं से ज्यादा इस बार इतनी गर्मी होने के बाद भी बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे. सभा में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, सांसद अनुराग शर्मा, महापौर बिहारीलाल आर्य, एमएलसी डॉ. बाबूलाल तिवारी, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा भी मौजूद थे.