झांसी: भारतीय जनता पार्टी के बबीना विधानसभा सीट से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में कहा है कि कानूनगो जमीन नापने की जरीब में हेराफेरी कर गलत तरीके से लोगों को लाभ पहुंचा रहा था.
विधायक के पत्र के मुताबिक पूरा मामला बबीना ब्लॉक के पाली पहाड़ी गांव का है. जहां गांव में परगनाधिकारी के निर्देश पर टीम जमीन की नापतौल करने गई थी. टीम में कानूनगो सीताराम, लेखपाल नन्द किशोर, महेंद्र और गांव के वर्तमान लेखपाल प्रदीप कुमार शामिल थे. गांव में सेक्टर रोड और जमीन की नाप की जा रही थी.
विधायक के पत्र के मुताबिक गांव के लोगों को जरीब पर शक हुआ, जिसके बाद इसकी गिनती की गई. इसमें 92 कड़ी पाई गई. पूछताछ पर टीम ने बताया कि यह जरीब कानूनगो बुद्ध सिंह यादव ने उपलब्ध कराई है, जो सदर तहसील में तैनात है. विधायक ने पत्र में मांग की है कि कानूनगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए.