झांसीः बैंक वैल्यूअर के रूप में काम करने वाले सराफा कारोबारी की खुदकुशी मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को शहर कोतवाली में जमकर हंगामा किया. मृतक ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा था कि उससे धोखे से नकली जेवर का वैल्यूएशन करा कर बैंक से लोन ले लिया गया और अब उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. परिजनों ने उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है, जिसके नाम मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था.
इसे भी पढ़ें-झांसी: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक के परिजन प्रमोद सोनी के सोनी को जब पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है, तब वे बैंक गए और मैनेजर को इस बात की जानकारी दी. वहां से कोई मदद नहीं मिली. जिन लोगों ने लोन दिलवाया था, वे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इस धोखाधड़ी में बैंक स्टाफ की भी मिलीभगत है. वहीं, सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह का कहना है मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.