झांसी: प्रतिभाओं को बढ़ावा और मंच देने के मकसद से झांसी जनपद के बबीना क्षेत्र में बबीना प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. लीग का आयोजन 27 जनवरी से 17 फरवरी तक होगा. इस लीग में बबीना के अलग-अलग क्षेत्रों की दस टीमें हिस्सा लेंगी. इस लीग में मैच ट्वेंटी-ट्वेंटी ओवर के खेले जाएंगे.
इस लीग में हिस्सा लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के सात सौ से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. जेडीसीए के पदाधिकारियों की मदद से छह दिनों के ट्रायल के बाद लीग के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इस लीग की विजेता टीम को तीन लाख रुपये और फर्स्ट रनर अप टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
लीग के संयोजक और नया सवेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव ने कहा कि बबीना क्षेत्र की सभी न्याय पंचायतों से टीमें बनी हैं.मैच के लिए पांच ग्राउंड रक्सा, बीएचईएल, बबीना, बड़ागांव और रेलवे कॉलोनी चयनित किये हैं. ग्रामीण युवा प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने की हमारी कोशिश है. झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन से भी हमे सहयोग मिला है.
झांसी: बबीना प्रीमियर लीग की 27 जनवरी से होगी शुरुआत
यूपी के झांसी में बबीना प्रीमियर लीग की 27 जनवरी से शुरुआत होगी. इस लीग के सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे. इस लीग में हिस्सा लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के सात सौ से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. जेडीसीए के पदाधिकारियों की मदद से छह दिनों के ट्रायल के बाद लीग के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
झांसी: प्रतिभाओं को बढ़ावा और मंच देने के मकसद से झांसी जनपद के बबीना क्षेत्र में बबीना प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. लीग का आयोजन 27 जनवरी से 17 फरवरी तक होगा. इस लीग में बबीना के अलग-अलग क्षेत्रों की दस टीमें हिस्सा लेंगी. इस लीग में मैच ट्वेंटी-ट्वेंटी ओवर के खेले जाएंगे.
इस लीग में हिस्सा लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के सात सौ से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. जेडीसीए के पदाधिकारियों की मदद से छह दिनों के ट्रायल के बाद लीग के लिए खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इस लीग की विजेता टीम को तीन लाख रुपये और फर्स्ट रनर अप टीम को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
लीग के संयोजक और नया सवेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव ने कहा कि बबीना क्षेत्र की सभी न्याय पंचायतों से टीमें बनी हैं.मैच के लिए पांच ग्राउंड रक्सा, बीएचईएल, बबीना, बड़ागांव और रेलवे कॉलोनी चयनित किये हैं. ग्रामीण युवा प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने की हमारी कोशिश है. झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन से भी हमे सहयोग मिला है.