झांसी: समथर के बड़ोखरी गांव में ऑटो चालक के घर में घुकर मारपीट की घटना सामने आई है. ऑटो चालक ने शराब पीए हुए एक यात्री को ऑटो में बैटाने से मना किया तो उसने दबंगों को बुलाकर ऑटो वाले के घर में घुसकर परिवार से मारपीट की.
क्यों की शराबी यात्री ने मारपीट
- समथर के बड़ोखरी गांव में ऑटो चालक और उसके परिवार से मारपीट
- पहले ऑटो वाले की कर दी जमकर धुलाई फिर घर में घुस कर महिलाओं और बच्चों से भी की मारपीट
- शराबी यात्री ने दबंगों के साथ घर में घुसकर ऑटो चालक के परिवार को पीटा
- पीछे की सीट पर बैठने से किया मना तो शराबी यात्री ने बवाल मचा दिया
- महिला यात्री पिछली सीट पर बैठी थी, इसलिए ऑटो वाले ने शराबी यात्री को पीछे की सीट पर बैठने से किया मना
- शराबी को बगल में बैठने पर महिला यात्री ने जताई थी नाराजगी.
- ऑटो वाले के परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अफसरों से कार्रवाई की मांग की.