ETV Bharat / state

झांसी: ऑटो में महिला के साथ बैठने को लेकर विवाद, चालक की परिवार सहित हुई पिटाई - शराबी यात्री ने मचाया बवाल

समशर बड़ोखरी गांव में एक ऑटो चालक ने शराब के नशे में आये यात्री को पीछे की सीट पर बैठने से इनकार कर दिया. क्योंकि पीछे की सीट पर पहले से ही एक महिला बैठी थी. जिसके बाद शराबी ने बवाल कर दिया. पहले तो दबंग ने मौके पर उसे अपने साथियों के साथ पीटा और बाद में ऑटो चालक के घर पहुंचकर उसके परिवार के साथ भी मारपीट की.

घर में घुसकर की परिवार के साथ मारपीट
author img

By

Published : May 14, 2019, 8:41 PM IST

झांसी: समथर के बड़ोखरी गांव में ऑटो चालक के घर में घुकर मारपीट की घटना सामने आई है. ऑटो चालक ने शराब पीए हुए एक यात्री को ऑटो में बैटाने से मना किया तो उसने दबंगों को बुलाकर ऑटो वाले के घर में घुसकर परिवार से मारपीट की.

ऑटो चालक के घर में घुकर मारपीट

क्यों की शराबी यात्री ने मारपीट

  • समथर के बड़ोखरी गांव में ऑटो चालक और उसके परिवार से मारपीट
  • पहले ऑटो वाले की कर दी जमकर धुलाई फिर घर में घुस कर महिलाओं और बच्चों से भी की मारपीट
  • शराबी यात्री ने दबंगों के साथ घर में घुसकर ऑटो चालक के परिवार को पीटा
  • पीछे की सीट पर बैठने से किया मना तो शराबी यात्री ने बवाल मचा दिया
  • महिला यात्री पिछली सीट पर बैठी थी, इसलिए ऑटो वाले ने शराबी यात्री को पीछे की सीट पर बैठने से किया मना
  • शराबी को बगल में बैठने पर महिला यात्री ने जताई थी नाराजगी.
  • ऑटो वाले के परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अफसरों से कार्रवाई की मांग की.

झांसी: समथर के बड़ोखरी गांव में ऑटो चालक के घर में घुकर मारपीट की घटना सामने आई है. ऑटो चालक ने शराब पीए हुए एक यात्री को ऑटो में बैटाने से मना किया तो उसने दबंगों को बुलाकर ऑटो वाले के घर में घुसकर परिवार से मारपीट की.

ऑटो चालक के घर में घुकर मारपीट

क्यों की शराबी यात्री ने मारपीट

  • समथर के बड़ोखरी गांव में ऑटो चालक और उसके परिवार से मारपीट
  • पहले ऑटो वाले की कर दी जमकर धुलाई फिर घर में घुस कर महिलाओं और बच्चों से भी की मारपीट
  • शराबी यात्री ने दबंगों के साथ घर में घुसकर ऑटो चालक के परिवार को पीटा
  • पीछे की सीट पर बैठने से किया मना तो शराबी यात्री ने बवाल मचा दिया
  • महिला यात्री पिछली सीट पर बैठी थी, इसलिए ऑटो वाले ने शराबी यात्री को पीछे की सीट पर बैठने से किया मना
  • शराबी को बगल में बैठने पर महिला यात्री ने जताई थी नाराजगी.
  • ऑटो वाले के परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अफसरों से कार्रवाई की मांग की.
Intro:झांसी. समथर थानाक्षेत्र के बड़ोखरी गाँव में एक ऑटो चालक ने शराब पीकर ऑटो में सवार हुए यात्री को पीछे की सीट पर बैठने से मना किया तो बवाल हो गया। ऑटो चालक का आरोप है कि पहले तो दबंग ने मौके पर उसे अपने साथियों के साथ पीटा और बाद में ऑटो चालक के घर पहुंचकर उसके परिवार के साथ मारपीट की। दहशत में आये ऑटो चालक के परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अफसरों से कार्रवाई की मांग की। 





Body:पीड़ित ऑटो चालक मुकेश के मुताबिक वह गाँव से ऑटो लेकर समथर जा रहा था। इस दौरान ऑटो में एक महिला यात्री पिछली सीट पर बैठी थी। एक यात्री शराब के नशे में महिला के साथ बैठा तो महिला ने आपत्ति जताई। इस पर ऑटो चालक ने उस यात्री को आगे की सीट पर आकर बैठने को कहा। यह बात शराब के नशे में धुत्त यात्री को बुरी लगी और उसने गाँव के अपने साथियों को बुलाकर ऑटो चालक को जमकर पीटा। इसके बाद उसे सबक सिखाने के मकसद से उसके घर जाकर घर की महिलाओं और बच्चों के साथ भी बुरी तरह मारपीट की। 





Conclusion:झांसी के एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि ऑटो में पीछे बैठने को लेकर यात्री का ऑटो चालक से विवाद हुआ था। उसका कहना है कि विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई। मामले में पीड़ित की शिकायत पर समथर थाने में केस दर्ज किया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है। 

बाइट - मुकेश - पीड़ित
बाइट - राहुल मिठास - एसपी देहात

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.