झांसी: शहर के प्रदर्शनी मैदान में बन रहे अटल एकता पार्क में पूर्व प्रधनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगेगी. इस प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा चुका है. गुजरात की विश्व प्रसिद्ध मूर्ति स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी बनाने में महत्वपूर्व भूमिका निभाने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने यह प्रतिमा तैयार की है. झांसी विकास प्राधिकरण के अफसरों को उम्मीद है कि अगले दस-पन्द्रह दिनों में यह प्रतिमा झांसी आ जाएगी और इसे पार्क में स्थापित करने का काम शुरू हो जाएगा.
झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि अटल एकता पार्क में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जानी है. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मूर्तिकार राम सुतार ने यह मूर्ति बनाई है. दिल्ली में यह मूर्ति बन गई है और इसका भुगतान भी कर दिया गया है.
जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने कहा कि एक सप्ताह से 15 दिन में यह प्रतिमा झांसी आ जायेगी. इस प्रतिमा को स्थापित करने के लिए भव्य प्लेटफार्म बनाने का टेंडर हो चुका है. यह काम जल्द शुरू हो जाएगा. पत्थर पर अटल बिहारी वाजपेयी का संक्षिप्त जीवन परिचय भी हम अंकित कराएंगे. शहर के लिए अच्छे स्वरूप में यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी.