ETV Bharat / state

Jhansi News: झांसी में मां की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने की खुदकुशी - टोड़ी फतेहपुर थानान्तर्गत ग्राम

झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला ने दूसरी शादी की तो गुस्से में उसके उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jhansi News
Jhansi News
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 10:20 PM IST

झांसी: एक मां को क्या पता था कि वह अपने जीवन में खुशियां लाने के लिए जो कदम उठा रही है. वहीं, उसे ऐसा दर्द दे जाएगा. जिसकी कमी उसे जिंदगी भर रहेगी. मामला झांसी के मऊरानीपुर का है. जहां की रहने वाली महिला ने दूसरा ब्याह रचाया तो उसके बड़े बेटे ने दुखी होकर मौत को गले लगा लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के मुताबिक झांसी के टोड़ी फतेहपुर थानान्तर्गत ग्राम लिधौरा में रहने वाले लगभग 17 वर्षीय सुरेन्द्र पाल के पिता बिहारी लाल का कई वर्ष पहले निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद सुरेन्द्र अपनी मां, बहनों और परिवार के साथ रहता था. सुरेन्द्र मऊरानीपुर में रहकर पढ़ाई करता था. वह हाईस्कूल का छात्र था. परिजनों के मुताबिक तीन साल पहले सुरेन्द्र की मां ग्वालियर मजदूरी करने गई थी. जहां उसका संपर्क राजू नाम के युवक से हो गया. राजू शादीशुदा था. उससे उम्र में लगभग 10 साल छोटा भी था. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. बात आगे बढ़ी और शादी तक पहुंच गई. इसकी खबर राजू की पत्नी को हुई तो वह राजू को छोड़कर चली गई. इधर लगभग तीन माह पहले सुरेंद्र की मां ने राजू से शादी रचा ली.

इसकी जानकारी होने पर परिवार में नाराजगी चलने लगी. महिला का बेटा इस शादी के खिलाफ था, क्योंकि इस उम्र में मां की शादी की चर्चा होने पर समाज के लोग और दोस्त उसे ताने देने लगे थे. कुछ लोग उसका मजाक भी बना रहे थे. पिछले दिनों उसकी मां मऊरानीपुर उससे मिलने आई थी, जहां सुरेन्द्र का अपनी मां से दूसरी शादी रचाने को लेकर विवाद हो गया. सुरेंद्र ने अपनी मां से राजू को छोड़ने के लिए बहुत मनाया. लेकिन मां राजू को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. इसी के चलते विवाद इतना बढ़ गया कि शनिवार को सुरेन्द्र ने विषाक्त खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- CBSE BOARD EXAM : इस बार नए पैटर्न पर 15 फरवरी से होगी परीक्षा, ऐसे करें तैयारी

झांसी: एक मां को क्या पता था कि वह अपने जीवन में खुशियां लाने के लिए जो कदम उठा रही है. वहीं, उसे ऐसा दर्द दे जाएगा. जिसकी कमी उसे जिंदगी भर रहेगी. मामला झांसी के मऊरानीपुर का है. जहां की रहने वाली महिला ने दूसरा ब्याह रचाया तो उसके बड़े बेटे ने दुखी होकर मौत को गले लगा लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के मुताबिक झांसी के टोड़ी फतेहपुर थानान्तर्गत ग्राम लिधौरा में रहने वाले लगभग 17 वर्षीय सुरेन्द्र पाल के पिता बिहारी लाल का कई वर्ष पहले निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद सुरेन्द्र अपनी मां, बहनों और परिवार के साथ रहता था. सुरेन्द्र मऊरानीपुर में रहकर पढ़ाई करता था. वह हाईस्कूल का छात्र था. परिजनों के मुताबिक तीन साल पहले सुरेन्द्र की मां ग्वालियर मजदूरी करने गई थी. जहां उसका संपर्क राजू नाम के युवक से हो गया. राजू शादीशुदा था. उससे उम्र में लगभग 10 साल छोटा भी था. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. बात आगे बढ़ी और शादी तक पहुंच गई. इसकी खबर राजू की पत्नी को हुई तो वह राजू को छोड़कर चली गई. इधर लगभग तीन माह पहले सुरेंद्र की मां ने राजू से शादी रचा ली.

इसकी जानकारी होने पर परिवार में नाराजगी चलने लगी. महिला का बेटा इस शादी के खिलाफ था, क्योंकि इस उम्र में मां की शादी की चर्चा होने पर समाज के लोग और दोस्त उसे ताने देने लगे थे. कुछ लोग उसका मजाक भी बना रहे थे. पिछले दिनों उसकी मां मऊरानीपुर उससे मिलने आई थी, जहां सुरेन्द्र का अपनी मां से दूसरी शादी रचाने को लेकर विवाद हो गया. सुरेंद्र ने अपनी मां से राजू को छोड़ने के लिए बहुत मनाया. लेकिन मां राजू को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. इसी के चलते विवाद इतना बढ़ गया कि शनिवार को सुरेन्द्र ने विषाक्त खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- CBSE BOARD EXAM : इस बार नए पैटर्न पर 15 फरवरी से होगी परीक्षा, ऐसे करें तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.