झांसी: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर किसानों का फसल नुकसान होने पर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने के वादे के साथ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी. इसके साथ ही दिल्ली की तरह यूपी के लोगों को मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का मॉडल आम आदमी पार्टी का चुनावी एजेंडा होगा. यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने झांसी में पार्टी की सदस्यता अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में कही.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी जोड़ो अभियान चला रही है और 1 करोड़ लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का सदस्यता कैंप चल रहा है. उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को आधार बनाकर चुनाव लड़ेगी. शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में और किसानों को फसल नुकसान पर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा व महिलाओं को मुफ्त यात्रा दिल्ली सरकार जिस तरह की सुविधा दे रही है. उस मॉडल को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने झांसी के राजकीय संग्रहालय में आयोजित सदस्यता अभियान और कार्यकताओं के सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान विधानसभा स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों को सदस्यता की सौंपी गई जिम्मेदारी को लेकर चर्चा हुई और सदस्यता का लक्ष्य हासिल करने की रणनीति तैयार की गई. पार्टी की रणनीति है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच सदस्यता अभियान को संचालित कर वहां पार्टी की पैठ कायम की जाए.
इसे भी पढ़ें- यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में नियामक आयोग के गठन की आवश्यकता : AAP