झांसीः जिले के एरच थानाक्षेत्र के ग्राम बिलाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक तमंचे में कारतूस लोड करता दिख रहा है. गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र के साथ एक वीडियो देकर कहा है कि युवक दबंग किस्म का है, और लोगों को अवैध असलहे के दम पर धमकी देता है.
लोगों को धमकी देने का आरोप ये है पूरा मामलाप्रेम नारायण ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के ही चार लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी. उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत में कहा है कि अब आरोपी खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उधर, सीओ गरौठा मनीष सोनकर के मुताबिक इस मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है, और कोर्ट में चार्जशीट भेजी गई है. पीड़ित पक्ष ने 5 दिसम्बर को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी दिया था. जिसमें आरोपी आकाश तमंचे में कारतूस भरता दिख रहा है. वीडियो की जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट जायेगी.