ETV Bharat / state

झांसी : बुधवार को मिले कोविड के 918 नए मामले, 8 मरीजों की मौत - Jhansi gets 918 new covid cases in 24 hours

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 918 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7,620 हो गई है. जबकि जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 68.42 प्रतिशत हो गया है.

झांसी में चौबीस घंटे में कोविड के 918 नए मामले आये, 8 की हुई मौत
झांसी में चौबीस घंटे में कोविड के 918 नए मामले आये, 8 की हुई मौत
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:49 AM IST

झांसी : जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 918 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस घंटे के दौरान हुए कुल 5,319 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 918 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ चौबीस घंटे में आठ कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जनपद में कोरोना के 7,620 एक्टिव केस
जनपद में पिछले चौबीस घंटे में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 243 हो गया. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 7,620 है. जबकि रिकवरी रेट 68.42 प्रतिशत हो गया है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर वर्तमान में 0.9 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें : ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, 16 घायल

परिजनों ने किया हंगामा

एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को हर रोज बेहतर करने के दावे कर रही है तो दूसरी ओर अस्पतालों से अव्यवस्था की भी तस्वीरें सामने आ रही हैं. झांसी जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मरीज की मौत के बाद परिजन हंगामा कर रहे हैं.

परिजनों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अफसरों को कई बार फोन लगाने के बाद भी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने कोई भी डॉक्टर या नर्स नहीं आया. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. प्रशासन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है.

झांसी : जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 918 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस घंटे के दौरान हुए कुल 5,319 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 918 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ चौबीस घंटे में आठ कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जनपद में कोरोना के 7,620 एक्टिव केस
जनपद में पिछले चौबीस घंटे में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 243 हो गया. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 7,620 है. जबकि रिकवरी रेट 68.42 प्रतिशत हो गया है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर वर्तमान में 0.9 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें : ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो की मौत, 16 घायल

परिजनों ने किया हंगामा

एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को हर रोज बेहतर करने के दावे कर रही है तो दूसरी ओर अस्पतालों से अव्यवस्था की भी तस्वीरें सामने आ रही हैं. झांसी जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मरीज की मौत के बाद परिजन हंगामा कर रहे हैं.

परिजनों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अफसरों को कई बार फोन लगाने के बाद भी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने कोई भी डॉक्टर या नर्स नहीं आया. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. प्रशासन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.