झांसी: प्रत्येक वर्ष मार्च महीने के दूसरे गुरुवार को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. किडनी यानि गुर्दे की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर वर्ष इस दिन का आयोजन किया जाता है. झांसी जनपद में अकेले जिला चिकित्सालय में किडनी के 58 मरीजों को डायलिसिस दिया जा रहा है.
खराब दिनचर्या और नशे से बचने की जरूरत
झांसी जिला अस्पताल के किडनी डायलिसिस यूनिट के नोडल अधिकारी डॉ. एस एन कंचन बताते हैं कि उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के मरीजों को किडनी से संबंधित रोग के चपेट में आने की संभावना अधिक रहती है. संतुलित दिनचर्या अपनाकर गुर्दे यानि किडनी की बीमारियों से बचा जा सकता है. शराब और धूम्रपान करने वालों के भी किडनी खराब होने की संभावना अधिक रहती है.
इसे भी पढे़ं-विश्व किडनी दिवस : इस अस्पताल में शुरू हुई नि:शुल्क डायलिसिस
जागरूकता के लिए मनाते हैं किडनी दिवस
पूरी दुनिया में किडनी से संबंधित रोगों के प्रति जागरूक करने के मकसद से हर वर्ष किडनी दिवस मनाया जाता है. विश्व किडनी दिवस अंतर्राष्ट्रीय सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन की पहल पर मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्द्येश्य विश्व भर में किडनी रोग और उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करना है.