झांसी: जिले में कोविड पॉजिटिव(Covid positive) केसों की संख्या में कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अधिग्रहित किए गए 38 प्राइवेट नर्सिंग होम (Private Nursing Home) को डिनोटिफाइड(Denotified) कर दिया गया है. यानी अब वहां कोविड मरीजों का इलाज संभव नहीं होगा. इन नर्सिंग होम का अधिग्रहण कर इन्हें कोविड के इलाज के लिए एल-टू (L-2) अस्पताल घोषित किया गया था और इनमें कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा था.
एल-वन हॉस्पिटल डिनोटिफाइड
इसके साथ ही एल-वन स्तर के पांच अस्थायी अस्पतालों को भी डिनोटिफाइड कर दिया गया है. सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में स्थित कोविड अस्पताल( Covid Hospital) में पूर्व की तरह इलाज जारी रहेगा और यहां मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती रहेगी.
इसे भी पढ़ें-वैक्सीन की कमी पर प्रियंका गांधी ने केंद्र से पूछे 3 सवाल
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि डिनोटिफाइड किए गए किसी अस्पताल में वर्तमान में कोविड मरीज भर्ती हैं तो उनका पूरा उपचार करने के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. इसके लिए एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है. डिनोटिफाइड अस्पतालों से नॉन कोविड मरीजों का इलाज शुरू करने को कहा गया है.