झांसी: जिला कारागार से सोमवार रात को 33 बन्दी अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सात वर्ष से कम की सजा वाले मामलों के विचाराधीन कैदियों को रिहा किया गया है. कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सात साल से कम की सजा वाले बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा करने के निर्देश दिए थे.
सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला कारागार में 167 बन्दी हैं, जिन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाना है. सोमवार रात पहले चरण में 33 बंदियों की रिहाई की गई. बाकी बचे बंदियों की रिहाई मंगलवार को की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने कहा है कि आईपीसी के तहत सात साल से कम की सजा वाले अपराधों के विचाराधीन बंदियों को दो माह की जमानत दे दी जाए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: लॉकडाउन में हो रही परेशानी तो ETV भारत बनेगा आपकी आवाज
झांसी जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि अंडर ट्रायल के लिए ही जमानत का प्रावधान है. सजायाफ्ता को पेरोल देने के लिए शासन को लिस्ट भेजी गई है. अभी पूरे विश्व में कोरोना महामारी का संकट है और उसी के मद्देनजर अधिक से अधिक लोगों के बचाव के मकसद से यह निर्णय लिया गया है.