ETV Bharat / state

झांसी में कोरोना के 151 मामले, सांसद भी कोरोना की चपेट में

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार को कोरोना के 151 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरोना की रोकथाम और स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य महकमे के अफसरों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए.

झांसी में कोरोना के 151 मामले
झांसी में कोरोना के 151 मामले

झांसी: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जनपद में भी कोविड संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को कोरोना के 151 मामले सामने आएय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने इस स्थिति से निपटने के लिए और कोरोना की रोकथाम से संबंधित तैयारियों को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक की. बैठक में कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई.


यह भी पढ़ेंः पांच दिनों में 48 कॉलोनियों में होगी कोविड सैम्पलिंग,DM ने दी जानकारी

पुनः संचालिक होंगे कोविड अस्पताल
डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि कोविड-19 के केसो की बढ़ोतरी हो रही है इसलिए एल-1 हॉस्पिटल सीएचसी बरुआसागर 100 बेड, सीएचसी बड़ागांव 100 बेड, सेल्टर होम नगर निगम 100 बेड को पुनः संचालित किया जाना आवश्यक है जिससे मेडिकल कॉलेज में उन्हीं मरीजों को भेजा जाए जो अधिक गंभीर हैं. शेष का उपचार एल-1 और रेलवे हॉस्पिटल एल-2 में करना सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा आने वाले दिनों में अभियान चलाकर सभी बैंकों के स्टाफ के कोविड टेस्टिंग के लिए सैम्पल लिए जाएंगे.

सांसद भी आए चपेट में
बता दें जिले के सांसद अनुराग शर्मा भी कोविड की चपेट में आये हैं. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है, इसलिए कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगे. सांसद ने कहा कि हाल ही में जो भी व्यक्ति उनके सम्पर्क में आये है, वे अपना कोविड टेस्ट करा लें और नियमों का पालन करें.

झांसी: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जनपद में भी कोविड संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को कोरोना के 151 मामले सामने आएय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने इस स्थिति से निपटने के लिए और कोरोना की रोकथाम से संबंधित तैयारियों को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक की. बैठक में कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई.


यह भी पढ़ेंः पांच दिनों में 48 कॉलोनियों में होगी कोविड सैम्पलिंग,DM ने दी जानकारी

पुनः संचालिक होंगे कोविड अस्पताल
डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि कोविड-19 के केसो की बढ़ोतरी हो रही है इसलिए एल-1 हॉस्पिटल सीएचसी बरुआसागर 100 बेड, सीएचसी बड़ागांव 100 बेड, सेल्टर होम नगर निगम 100 बेड को पुनः संचालित किया जाना आवश्यक है जिससे मेडिकल कॉलेज में उन्हीं मरीजों को भेजा जाए जो अधिक गंभीर हैं. शेष का उपचार एल-1 और रेलवे हॉस्पिटल एल-2 में करना सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा आने वाले दिनों में अभियान चलाकर सभी बैंकों के स्टाफ के कोविड टेस्टिंग के लिए सैम्पल लिए जाएंगे.

सांसद भी आए चपेट में
बता दें जिले के सांसद अनुराग शर्मा भी कोविड की चपेट में आये हैं. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है, इसलिए कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगे. सांसद ने कहा कि हाल ही में जो भी व्यक्ति उनके सम्पर्क में आये है, वे अपना कोविड टेस्ट करा लें और नियमों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.