जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गोली मार युवक की हत्या-
- मामला मछलीशहर क्षेत्र के कान्हापुर गांव का है.
- युवक घर से ढाई बजे के आस-पास मछलीशहर जाने के लिए निकला था.
- इस दौरान अज्ञात लोगों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी.
- परिजनों के अनुसार घटना चार बजे के आस-पास की बताई जा रही है.
मृतक की भाभी का कहना है कि रात में किसी ने फोन कर कहा कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब है. आशंका थी कि शायद एक्सीडेंट हो गया, लेकिन बाद में जहर खिलाने की बात कही गई. जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो पता चला की गोली मारी गई है.
करीमउल्ला पुत्र समीउल्लाह निवासी कान्हापुर की घर से एक किमी दूर नहर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है. परिजनों की तरफ से कोई तहरीर अभी नहीं दी गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा. जो भी दोषी होंगे, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
-विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक