जौनपुर: जनपद के मुंगरा बादशाहपुर इलाके में बनाए गये क्वारंटीन सेंटर में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई. यह युवक 3 दिन पहले ही मुंबई से ट्रेन के जरिए जौनपुर पहुंचा था. इसके बाद युवक को सार्वजनिक इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. बताया जा रहा है कि, प्रदीप कुमार नाम के इस युवक को पहले से भी बुखार आ रहा था. युवक की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभगा ने उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए लखनऊ भेज दिए है.
क्वारंटीन सेंटर में युवक की मौत
जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर में सार्वजनिक इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई. युवक 3 दिन पहले ही मुंबई से लौटा था. युवक को पहले सेे बुखार आ रहा था. युवक की मौत की सूचना पाते ही अधिकारियों में हंडकंप मच गया. मौके पर पहुंचीं स्वास्थ टीम ने पीपीई किट पहन कर युवक के शव की जांच पड़ताल की. इसके बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. मृतक प्रदीप कुमार जफराबाद के नाथूपुर का रहने वाला था. जो मुंबई में मजदूरी करने गया था.
कोरोना जांच के लिए लिया गया मृतक का सैंपल
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार नाम का युवक 3 दिन पहले मुंबई से लौटा था,जिसे बुखार होने के चलते मुंगरा बादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. उसे कई दिनों से बुखार आ रहा था. शुक्रवार को उसकी मौत हो गई है. उसकी कोरोना की जांच कराई जा रही है, जिससे कि यह पता चल सके कि कहीं यह व्यक्ति कोरोना पीड़ित तो नहीं था.