जौनपुर: जनपद के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को सुबह घर से शौच के लिए निकले युवक ने फांसी लगा ली. ग्रामीणों ने जब आम के पेड़ में शव लटकता देखा तो शोर शराबा किया. शोरगुल सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान विनोद पटेल के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक मृतक युवक कल ही मुम्बई से घर आया था. पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है.
क्या है पूरा मामला-
- घटना जनपद के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र की है.
- शुक्रवार की सुबह युवक ने घर से 100 मीटर की दूरी पर लगे आम के पेड़ में गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
- मृतक युवक की पहचान विनोद पटेल के रूप में हुई है जो कल ही मुम्बई से वापस घर आया था.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.