जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत आवास निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए.
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष-
- मछलीशहर के कोतवाली मोहल्ले में आवास निर्माण को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई.
- इस संघर्ष में दोनों पक्षों से कुल 11 लोग घायल हो गए.
- घायल बेचनराम की गंभीर हालत होने के चलते वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया.
- जहां इलाज के दौरान बेचन राम की मौत हो गई.
- गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली में जमकर हंगामा किया.
- वहीं कोतवाल ने कहा कि मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जिसके बाद जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.