ETV Bharat / state

धीमी गति से सीवर लाइन के निर्माण पर लग सकता है जुर्माना - पुलकित प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड

जौनपुर जिले में धीमी गति से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने पर कार्यदाई फर्म पर 29 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लग सकता है. इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि काम की गति में सुधार न होने पर जुर्माने की राशि आगे भी बढ़ सकती है.

sewer treatment plant in jaunpur
सीवर लाइन के निर्माण पर कार्यदाई फर्म पर लग सकता है जुर्माना.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:00 PM IST

जौनपुर : जनपद में सीवर लाइन के कार्य की सुस्त रफ्तार पर फर्म पर 29.76 लाख रुपये के जुर्माने का प्रस्ताव भेजा गया है. कार्यदाई संस्था जल निगम की तरफ से यह प्रस्ताव भेजा गया है. सीवर लाइन बिछाने का कार्य पुलकित प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से कराया जा रहा है.

sewer treatment plant in jaunpur
सीवर लाइन का निर्माण.

62 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लग सकता है जुर्माना
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में धीमी गति कार्यदाई फर्म को भारी पड़ गई है. समय बीतने के बाद भी मानक से कम काम करने के कारण जल निगम फर्म पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी में है. जुर्माने की राशि लगभग 29.76 लाख रुपये बताई जा रही है. तकरीबन 62 हजार प्रतिदिन के हिसाब से 48 दिनों के लिए यह जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि काम की गति में सुधार न होने पर जुर्माने की राशि आगे भी बढ़ सकती है.

206 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाने का चल रहा काम
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत तकरीबन 206 करोड़ की लागत से मुख्य मार्गों पर सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसमें तीन पंपिंग स्टेशन, एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और एक मुख्य पंपिंग स्टेशन का कार्य होना है. अक्टूबर 2019 से शुरू इस कार्य को इसी वर्ष अक्टूबर तक पूरा हो जाना था. लॉकडाउन के कारण इस काम में 3 महीने की छूट भी दी गई थी मगर इसके बावजूद अब तक महज 20 फ़ीसदी काम ही पूरा हो पाया है. मानक के हिसाब से इस समय तक 40 फीसदी से अधिक काम को पूरा कर लेना था.

फर्म को दिसंबर तक 40 फीसदी काम पूरा कर लेना था, लेकिन अब तक महज 20 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है. ऐसे में प्रतिदिन ₹62000 के हिसाब से 48 दिनों की पेनल्टी का प्रस्ताव बनाकर मुख्य अभियंता को भेज दिया गया है.

-संजय गुप्ता, अधिशासी अभियंता, जल निगम

जौनपुर : जनपद में सीवर लाइन के कार्य की सुस्त रफ्तार पर फर्म पर 29.76 लाख रुपये के जुर्माने का प्रस्ताव भेजा गया है. कार्यदाई संस्था जल निगम की तरफ से यह प्रस्ताव भेजा गया है. सीवर लाइन बिछाने का कार्य पुलकित प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से कराया जा रहा है.

sewer treatment plant in jaunpur
सीवर लाइन का निर्माण.

62 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लग सकता है जुर्माना
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में धीमी गति कार्यदाई फर्म को भारी पड़ गई है. समय बीतने के बाद भी मानक से कम काम करने के कारण जल निगम फर्म पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी में है. जुर्माने की राशि लगभग 29.76 लाख रुपये बताई जा रही है. तकरीबन 62 हजार प्रतिदिन के हिसाब से 48 दिनों के लिए यह जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि काम की गति में सुधार न होने पर जुर्माने की राशि आगे भी बढ़ सकती है.

206 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाने का चल रहा काम
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत तकरीबन 206 करोड़ की लागत से मुख्य मार्गों पर सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसमें तीन पंपिंग स्टेशन, एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और एक मुख्य पंपिंग स्टेशन का कार्य होना है. अक्टूबर 2019 से शुरू इस कार्य को इसी वर्ष अक्टूबर तक पूरा हो जाना था. लॉकडाउन के कारण इस काम में 3 महीने की छूट भी दी गई थी मगर इसके बावजूद अब तक महज 20 फ़ीसदी काम ही पूरा हो पाया है. मानक के हिसाब से इस समय तक 40 फीसदी से अधिक काम को पूरा कर लेना था.

फर्म को दिसंबर तक 40 फीसदी काम पूरा कर लेना था, लेकिन अब तक महज 20 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है. ऐसे में प्रतिदिन ₹62000 के हिसाब से 48 दिनों की पेनल्टी का प्रस्ताव बनाकर मुख्य अभियंता को भेज दिया गया है.

-संजय गुप्ता, अधिशासी अभियंता, जल निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.