जौनपुर: जिले में रविवार की देर शाम सीमेंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक और उसपर सवार मजदूर की मौत हो गई. किसी तरह से दूसरे मजदूर ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना शाहगंज प्रयागराज मार्ग पर बनुआडीह तालाब के पास की है.
उजाला बिल्डिंग मैटेरियल तिघरा बाजार के संचालक विनोद यादव बाजार में अपनी ससुराल में रहकर मोहम्मद इरफान और मोजीपुर गांव निवासी रूदल पाल और खुटहन गांव के सौरभ यादव तीनों उसकी दुकान पर ट्रैक्टर चलाने के साथ-साथ मेहनत मजदूरी करते थे. तीनों ट्रैक्टर लेकर शाहगंज से सीमेंट लाने गये थे. अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में चालक रूदल पाल और मजदूर इरफान की मौत हो गई. ट्रैक्टर पर सवार दूसरे मजदूर ने कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को किसी तरह निकाला गया.
नाले में गिरा ट्रैक्टर, चालक समेत मजदूर की मौत - जौनपुर में पलटा ट्रैक्टर
जौनपुर में ट्रैक्टर पलटने से चालक और एक मजदूर की मौत हो गई. किसी तरह से दूसरे मजदूर ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई.
जौनपुर: जिले में रविवार की देर शाम सीमेंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक और उसपर सवार मजदूर की मौत हो गई. किसी तरह से दूसरे मजदूर ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना शाहगंज प्रयागराज मार्ग पर बनुआडीह तालाब के पास की है.
उजाला बिल्डिंग मैटेरियल तिघरा बाजार के संचालक विनोद यादव बाजार में अपनी ससुराल में रहकर मोहम्मद इरफान और मोजीपुर गांव निवासी रूदल पाल और खुटहन गांव के सौरभ यादव तीनों उसकी दुकान पर ट्रैक्टर चलाने के साथ-साथ मेहनत मजदूरी करते थे. तीनों ट्रैक्टर लेकर शाहगंज से सीमेंट लाने गये थे. अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में चालक रूदल पाल और मजदूर इरफान की मौत हो गई. ट्रैक्टर पर सवार दूसरे मजदूर ने कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को किसी तरह निकाला गया.