जौनपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश की सरकार ने जहां वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था लागू कर दी है, वहीं अब जौनपुर में भी जिलाधिकारी के आदेश से यह व्यवस्था प्रभावी हो चुकी है. जिलाधिकारी कार्यालय के सभी विभाग शनिवार को बंद रहे. कुछ कार्यालयों में आवश्यक कर्मियों को ही बुलाया गया था, क्योंकि इस वायरस से बचाव के लिए कार्यालयों की भीड़-भाड़ को कम करना है. वहीं अब कर्मियों को घर से काम करना होगा. इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पूरे जनपद में लागू कर दिए गए हैं. वहीं जिलाधिकारी के आदेश से न्यायालय कार्य अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे.
वहीं कुछ जरूरी कर्मियों को ऑफिस आना होगा. जौनपुर के सरकारी कार्यालयों में शनिवार को तालाबंदी दिखाई दी, क्योंकि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक स्थान पर भीड़-भाड़ से बचना होगा. इस वजह से यह व्यवस्था लागू की गई है. वहीं जिलाधिकारी के आदेश से जिलाधिकारी कार्यालय में होने वाले न्यायिक कार्य भी बंद रहेंगे.
जिलाधिकारी कार्यालय में काम करने वाले आरके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को सभी सरकारी कार्यालय बंद हैं. कुछ लोगों को छोड़कर बाकी लोगों को घर से काम करने के लिए कहा गया है.
जिले में न्यायिक कार्य बंद रहेंगे. वहीं सभी कर्मियों को घर से काम करने के लिए कह दिया गया है क्योंकि कार्यालय खुले रहेंगे तो लोगों की भीड़ इकट्ठा होगी. ऐसे में इस वायरस से बचाव के लिए भीड़ से लोगों को बचाना है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ : जेएन मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से तीन शोध छात्र लापता