जौनपुर. दो माह पूर्व गांव के दबंगों की ओर से की गयी एसिड अटैक से बुरी तरह झुलसी महिला आखिरकार जिंदगी से जंग हार गई. उक्त महिला की वाराणसी में इलाज के दौरान 27 मार्च को मौत हो गई. 28 मार्च को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उसका शव घर लाया गया. आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने घर में घुसकर 18 जनवरी को महिला पर एसिड से हमला कर दिया था.
इसे भी पढे़ंः सुल्तानपुर में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर डाला तेजाब
हालांकि तहसीलदार के आश्वासन से परिजन नहीं माने. इस पर मंगलवार को एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह और सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया. उन लोगों ने परिजनों की मांग को पूरा करने का आश्वाशन दिया. किरण के पति राधेश्याम माली (35) की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है. इस पर जमीन पट्टा करने की मांग पर भी एसडीएम ने आश्वासन दिया. सीओ अतर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को एसडीएम मछलीशहर द्वारा मान लिया गया है. उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप