ETV Bharat / state

आपसी विवाद में महिला ने पड़ोसी के गुप्तांग को पहुंचाई क्षति, घटना स्थल पर मौत - मारपीट में व्यक्ति की मौत

जौनपुर में नाली को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. आरोप है कि एक महिला ने सत्य प्रकाश शुक्ला के प्राइवेट पार्ट में चोट पहुंचाई थी.

आपसी विवाद में एक की मौत
आपसी विवाद में एक की मौत
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:13 PM IST

जौनपुर: जनपद के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के सर्वे मऊ गांव में नाली बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर एक युवती दूसरे पक्ष के व्यक्ति सत्य प्रकाश शुक्ला का गुप्तांग पकड़कर लटक गई. जिसकी वजह से सत्य प्रकाश शुक्ला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को सुजानगंज थाने के गेट पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया.

अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि मऊ गांव में सत्य प्रकाश नाम के युवक अपने घर के पीछे नाली की सफाई कर रहा था. इसी दौरान पड़ोसी महिला और उसके पुत्र से उसका विवाद हो गया. इस दौरान युवक के प्राइवेट पार्ट को पकड़कर उसमें चोट पहुंचाई गई. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन स्वास्थ्य केंन्द्र ले जाते समय ही सत्य प्रकाश शुक्ला की मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पीड़ित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह सत्य प्रकाश शुक्ला से उसके पड़ोसी साकेत मिश्र की पत्नी मिथिलेश मिश्र और उसके बेटे विमल मिश्र से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर हुई मारपीट में सत्य प्रकाश शुक्ला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के भाई संतोष शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

इसे पढ़ें- कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की याचिका खारिज होने पर रो पड़े संत परमहंस आचार्य, कही ये बड़ी बात

जौनपुर: जनपद के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के सर्वे मऊ गांव में नाली बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर एक युवती दूसरे पक्ष के व्यक्ति सत्य प्रकाश शुक्ला का गुप्तांग पकड़कर लटक गई. जिसकी वजह से सत्य प्रकाश शुक्ला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को सुजानगंज थाने के गेट पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया.

अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि मऊ गांव में सत्य प्रकाश नाम के युवक अपने घर के पीछे नाली की सफाई कर रहा था. इसी दौरान पड़ोसी महिला और उसके पुत्र से उसका विवाद हो गया. इस दौरान युवक के प्राइवेट पार्ट को पकड़कर उसमें चोट पहुंचाई गई. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन स्वास्थ्य केंन्द्र ले जाते समय ही सत्य प्रकाश शुक्ला की मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पीड़ित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह सत्य प्रकाश शुक्ला से उसके पड़ोसी साकेत मिश्र की पत्नी मिथिलेश मिश्र और उसके बेटे विमल मिश्र से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर हुई मारपीट में सत्य प्रकाश शुक्ला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के भाई संतोष शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

इसे पढ़ें- कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की याचिका खारिज होने पर रो पड़े संत परमहंस आचार्य, कही ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.