जौनपुर: जिले में पिछले 12 घंटों से मूसलाधार बारिश हुई है, जिसके कारण खेतों में पानी भर गया है.तो वहीं शहर में सरकारी इंतजामों की पोल खुल गई है. बारिश के चलते जिले का कृषि भवन तालाब में तब्दील होता हुआ दिखाई दिया. कृषि भवन के कार्यालय के आगे 2 फुट तक पानी भर गया. वहीं किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को हाथों में जूता लेकर कार्यालय जाना पड़ा.
- जौनपुर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद किसान खुश हैं.
- बारिश से शहर में सरकारी इंतजामों की पोल खुल गई है.
- बारिश के बाद कई सरकारी भवन तालाब में तब्दील हो गए हैं.
- जौनपुर का कृषि भवन पहली मूसलाधार बारिश में ही तालाब में तब्दील हो गया.
- अब अधिकारी बारिश के पानी को लेकर जल संरक्षण की योजना बनाते हुए दिखाई दिए.
कार्यालय के तीनों तरफ ऊंची जगह होने की वजह से बारिश का पानी कार्यालय के सामने ही इकट्ठा होता है. इस पानी को लेकर जल संरक्षण की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है.
-जयप्रकाश, कृषि उपनिदेशक