ETV Bharat / state

जौनपुर के आठ ब्लाकों पर जल संकट, जांच के लिए पहुंची पांच सदस्यीय टीम

जिले के 8 ब्लॉकों में जल संकट का खतरा देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव ने पांच सदस्यीय टीम के साथ दौरा किया. इसके साथ ही आलाधिकारियों को जनपद में तालाब के संरक्षण एवं विकास के निर्देश भी दिए.

संयुक्त सचिव सुधीर शाही.
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 3:07 PM IST

जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई 2019 को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए जल संचय एवं संरक्षण अभियान की शुरूआत की. इसके तहत सभी को जल संरक्षण एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराने की बात कही. जिले में 8 ब्लॉकों में जल संकट का खतरा देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव ने पांच सदस्यीय टीम के साथ जनपद का दौरा किया. साथ ही अधिकारियों से तालाब और झील के संरक्षण की बात कही.

जानकारी देते संयुक्त सचिव सुधीर शाही.
  • जल संकट से निपटने के लिए भारत सरकार ने जल संचय अभियान की शुरुआत की है.
  • जनपद के 8 ब्लॉकों में जल संकट को देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव सुधीर शाही ने पांच सदस्य टीम के साथ जौनपुर का दौरा किया.
  • इस दौरान डीएम, सीडीओ एवं जनपद के आला अधिकारियों के साथ सभागार में मीटिंग की.
  • साथ ही अधिकारियों को जनपद में तालाब और झील के संरक्षण के विकास पर निर्देश भी दिए.

संयुक्त सचिव सुधीर शाही ने बताया कि विश्व की आबादी का 17% हिस्सा भारत में है. बावजूद इसके यहां 4% ही शुद्ध जल उपलब्ध हो पा रहा है. बढ़ते जल के संकट को देखते हुए जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जल शक्ति अभियान के पांच स्तंभ हैं.

  1. जल संरक्षण वर्षा जल संचयन
  2. परंपरागत जल स्रोत
  3. बोरवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर को पुनर्जीवित करना
  4. वाटर सेट का विकास
  5. सघन वृक्षारोपण

जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई 2019 को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए जल संचय एवं संरक्षण अभियान की शुरूआत की. इसके तहत सभी को जल संरक्षण एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराने की बात कही. जिले में 8 ब्लॉकों में जल संकट का खतरा देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव ने पांच सदस्यीय टीम के साथ जनपद का दौरा किया. साथ ही अधिकारियों से तालाब और झील के संरक्षण की बात कही.

जानकारी देते संयुक्त सचिव सुधीर शाही.
  • जल संकट से निपटने के लिए भारत सरकार ने जल संचय अभियान की शुरुआत की है.
  • जनपद के 8 ब्लॉकों में जल संकट को देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव सुधीर शाही ने पांच सदस्य टीम के साथ जौनपुर का दौरा किया.
  • इस दौरान डीएम, सीडीओ एवं जनपद के आला अधिकारियों के साथ सभागार में मीटिंग की.
  • साथ ही अधिकारियों को जनपद में तालाब और झील के संरक्षण के विकास पर निर्देश भी दिए.

संयुक्त सचिव सुधीर शाही ने बताया कि विश्व की आबादी का 17% हिस्सा भारत में है. बावजूद इसके यहां 4% ही शुद्ध जल उपलब्ध हो पा रहा है. बढ़ते जल के संकट को देखते हुए जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जल शक्ति अभियान के पांच स्तंभ हैं.

  1. जल संरक्षण वर्षा जल संचयन
  2. परंपरागत जल स्रोत
  3. बोरवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर को पुनर्जीवित करना
  4. वाटर सेट का विकास
  5. सघन वृक्षारोपण
Intro:जौनपुर (जुलाई 9) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संचय एवं संरक्षण की अभियान की शुरूआत एक जुलाई से किया . जिसके तहत सभी को जल संरक्षण एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है . जिसके तहत जनपद जौनपुर के 8 ब्लॉकों में जल संकट को खतरा देखते हुए भारत सरकार के जल संचय विभाग के सचिव पांच सदस्यीय टीम के साथ जनपद का दौरा किया. जिसमें जल शक्ति अभियान के तहत पांच चीजों पर प्रकाश डालने को कहा गया. संयुक्त सचिव ने डीएम सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर पोखरी तालाब एवं झील के संरक्षण का एवं विकास का निर्देश भी दिया.
Body:वीओ- जल संकट से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा जल संचय अभियान की शुरुआत किया गया है . जनपद के 8 ब्लॉकों में जल संकट को देखते हुए जल संचय विभाग के सचिव यश के शाही पांच सदस्य टीम के साथ जौनपुर का दौरा किया. जिसमें उन्होंने डीएम सीडीओ एवं जनपद के आला अधिकारियों के साथ के सभागार में मीटिंग करने का काम किया. यश के साईं ने आगे कहा कि विश्व की आबादी का 17% आबादी भारत में है पर यहां 4% ही शुद्ध जल उपलब्ध हो पा रहा है बढ़ते जल के संकट को देखते हुए जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जल शक्ति अभियान के पांच स्तंभ है,
1.जल संरक्षण वर्षा जल संचयन
2.परंपरागत जल स्रोत एवं प्रणालियों का
3.बोरवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर को पुनर्जीवित
4.वाटर सेट का विकास
5.सघन वृक्षारोपण हैंConclusion:संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय भारत सरकार सुधीर शाही ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक जुलाई से जल संचय अभियान की शुरुआत किया गया. जिस के सिलसिले में जनपद जौनपुर के जल संचय विभाग के सचिव अधिकारियों से मीटिंग लेने पहुंचे है. उन्होंने बताया कि देश के 255 जिले 1557 गांव को चिन्हित किया गया है. जिसमें जौनपुर के 8 ब्लॉकों को शुद्ध जल की स्थिति सही नहीं है जिसके लिए जल स्तर कैसे बढ़ाया जाए उसका भंडारा कैसे किया जाए और उपयोगिता कैसे की जाए.जिसके लिए केंद्र सरकार की 5 सदस्य टीम जौनपुर दौरे पर पहुंची है जिसका प्रभारी मुझे बनाया गया है.
सचिव ने कहा कि हमारे देश की आबादी विश्व की आबादी 17% है जबकि यहां 4% ही शुद्ध जल मिलते हैं. यह किसी देश के लिए स्थिति अच्छी नहीं है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.