जौनपुर: इन दिनों बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों से जौनपुर आए हैं. ज्यादातर गांवों में बाहर से आ रहे लोगों को घुसने पर रोक भी लगा दी गई है. वहीं मुंबई से आने वाले लोगों को पहले सरकारी अस्पताल पर कोरोना की जांच कराने का आदेश जारी किया गया है.
जफराबाद के नेहरू नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई. अस्पताल पर कोरोना की जांच के लिए गए लोगों के लिए धूप से बचाव का कोई उपाय नहीं था, इसलिए लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो गए. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. मुंबई से लौट रहे ज्यादातर लोगों के संक्रमित होने की आशंका बनी हुई है, फिर भी लापरवाही का आलम जारी है.