जौनपुर: लतीरपुर गांव में पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. लोगों ने फॉरेंसिक टीम बुलाने की जिद की. उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें 3 पुलिसवाले घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की.
युवक का शव पेड़ पर लटका मिला-
- सोनू बिंद पुत्र राम सूरज बिंद 20 साल का पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला.
- परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
- परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस पर पथराव कर दिया.
- हादसे में तीन पुलिस कर्मियों को मामूली चोट आई है.
सूचना मिलते ही खुद डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी और एसपी विपिन मिश्र फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब जाकर स्थिती को काबू में किया गया.
खेतासराय थाना के लतीरपुर गांव का है. गांव के रहने वाले सोनू बिन्द की गांव में ही आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता हुआ शव मिला, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के हत्या के बाद पेड़ पर शव को लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने दर्जनो उपद्रवियों को हिरासत में ले मामले की जांच में जुट गयीं हैं.
-अरविन्द मलप्पा बंगारी, डीएम